ढोल दमाऊं वादकों को चिन्हित करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : न्यारघाटी चिह्नित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति की शनिवार को सतपुली बाजार में बैठक हुई। बैठक में ढोल दमाऊं मशक बाज समाज के लोगों को भी राज्य आंदोनकारियों की चिह्नीकरण की सूची में रखने की मांग की गई। कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में इस समाज के लोग भी आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन में ढोल वादक आम जनता के साथ उत्साह के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे लेकिन राज्य निर्माण के पश्चात इन ढोल वादकों के योगदान को भुला दिया गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नयार घाटी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा, उपाध्यक्ष विनोद धस्माना, महामंत्री जगदीश बिष्ट, सचिव होशियार सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।