हर घर जल योजना की जांच करने की उठाई मांग
चमोली : तलवाड़ी स्टेट में सोमवार को पेयजल संकट को लेकर प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में लोगों ने निर्माणाधीन हर घर जल योजना की जांच करने की मांग उठाई है। सोमवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि सराखोली पेयजल योजना, कुला गैर पेयजल योजना ठेकेदार तथा विभाग की लापरवाही के कारण बनने से पहले ही दम तोड़ती दिखाई दे रही है। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, भानु रावत, गजेंद्र सिंह, खिलाप सिंह रावत ने कहा कि बिना पेयजल समिति के संज्ञान में लाए हुए विभाग द्वारा पुराने स्रोत के ऊपर से नए स्रोत टेप कर दिया गया है, जिसके चलते पुरानी लाइनों में पानी बंद हो गया है। लोगों ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। इस अवसर पर गोपाल सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, आनंद सिंह बिष्ट, बलवत सिंह रोथान, त्रिलोक सिंह बोरा, भरत बोरा बिष्ट, आशु बिष्ट, गजेंद्र रावत, दीपू रावत, भरत सेजवाल, विक्की रावत, बलवंत सिंह रावत, बलवंत सिंह बिष्ट, भगोत सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह रावत, रणजीत सिंह सेजवाल,वच्ची सिंह रावत, पुष्कर सिंह शाह, शकुंतला बोरा बिष्ट, गजेंद्र रावत, राकेश सेजवाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। (एजेंसी)