गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने गैरसैंण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने सहित कई अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
इस संबध में दल के सदस्यों व पदाधिकारियों ने केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण और महानगर अध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत के नेतृत्व में प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि गैरसैंण में राजधानी के नाम पर करोड़ों रू. खर्च हो चुके हैं, यूकेडी ने ही 25 जुलाई 1992 को गैरसैण में स्थाई राजधानी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था और वहां स्व. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति सथापित की थी, इसलिए गैरसैंण को ही प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त ज्ञापन में कंडी मार्ग को नेशनल हाइवे बनाने, मोटर नगर में लंबित आधुनिक बस अड्डा निर्माण कराने, बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, कण्वाश्रम को राष्ट्रीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने और सिडकुल में नई कंपनियों की स्थापना करने और उनमें अस्सी प्रतिशत कर्मचारियों की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महेंद्र सिंह रावत, मुकेश बड़थ्वाल, सुखदेव शास्त्री, गुलाब सिंह रावत, बलबीर बिष्ट, रमेश कोठारी आदि थे।