रूद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के लम्बे राजनीतिक अनुभव और कुशल कार्यशैली को देखते हुए उन्हें लगातार प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की जा रही है। इस बार भी फिर से जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता की चौधरी को प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी, निवर्तमान सभासद सुरेंद्र सिंह रावत, स्थानीय निवासी बुद्धिबल्लभ ममगाईं, महावीर पंवार, सुनील नौटियाल, गौरव चौधरी, धमेंद्र कंडवाल सहित कई लोगों ने चौधरी को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की है। (एजेंसी)