कई सालों से बंद पड़े एटीएम को खोलने की उठाई मांग
रुद्रप्रयाग : भीरी में सालों से बंद पड़े एटीएम से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की समस्या को देखते हुए व्यापार संघ भीरी ने लीड बैंक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र एटीएम सुचारु करने की मांग की है। लीड बैंक अधिकारी को दिए ज्ञापन में व्यापार संघ के भीरी के अध्यक्ष अजवीर पंवार एवं व्यापार संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश नेगी ने कहा कि भीरी बाजार में बीते कई साल पूर्व एसबीआई का एटीएम लगाया था जो क्षेत्र के 50 गांवों के साथ ही नगरीय क्षेत्र के लोगों को सुविधा देता था किंतु एटीएम के बंद होने से अब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में यात्रा सीजन होने के चलते यात्रियों को भी एटीएम की जरूरत पड़ती है, जबकि स्थानीय लोग भी सुविधा से वंचित है। उन्होंने कहा कि कई बार शासन-प्रशासन के संज्ञान में समस्या लाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए लीड बैंक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए शीघ्र भीरी में एटीएम सुचारु करते करने की मांग की है। लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि समस्या को हल करने के लिए बैंक अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोगों को एटीएम सुविधा मिल सके। (एजेंसी)