श्रीनगर में ईसीएचएस खोलने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल लेज. (रि.) गुरमित सिंह को श्रीनगर में ईसीएचएस खोले जाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। मौके पर पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी ने कहा कि लम्बे समय से पूर्व सैनिक ईसीएचएस खोले जाने की मांग कर रहा है। कहा श्रीनगर में ईसीएचएस खुलने से पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। (एजेंसी)