केवाईसी शिविर लगाने की उठाई मांग
नई टिहरी : ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग सूरज पाठक ने डीएम टिहरी से क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी करवाने को हिंडोलाखाल में शिविर लगवाने का अनुरोध किया है।
डीएम टिहरी को भेजे पत्र में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ब्लॉक के सुदूर गांवों तक चंद्रवदनी गैस एजेंसी, अंजनी सैण की ओर से गैस आपूर्ति की जाती है। इनमें कई गांव 85 किमी. से अधिक दूरी पर हैं। यहां के उपभोक्ताओं को काफी किराया देकर केवाईसी करवाने एजेंसी तक पहुंचना पड़ रहा है। जिनमें अधिकांश उपभोक्ताओं का उसी दिन केवाईसी नहीं हो पाने से उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है। इससे ब्लॉक के गैस उपभोक्ताओं में लगातार रोष बना है। प्रमुख ने डीएम से सम्बंधित एजेंसी से ब्लॉक मुख्यालय में केवाईसी शिविर लगवाकर गैस उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)