श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंगलवार को आइसा छात्र संगठन ने कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में गढ़वाल विवि की छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल और छात्र कार्यकारिणी सदस्य शिवांक नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि में एमएसडब्ल्यू, इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स, एमफार्मा सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों की फीस में वृद्धि की गयी है। बताया कि गढ़वाल विवि में अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में यहां बच्चे पढ़ने आते है, जिसमें अधिकत्तर छात्र-छात्राएं मध्य वर्ग से आते है। ऐसे में फीस बढ़ोतरी कर बच्चों को पढ़ने से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने विवि प्रशासन से जल्द प्रोफेशनल कोर्सों की फीस को कम किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित न होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो सेशनल परीक्षाएं हुई ना ही प्रेक्टिकल। उन्होंने जल्द से इंटीग्रेटेड बीएड की कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित कर समय पर सेशनल परीक्षाएं एवं प्रेक्टिकल करवाएं जाने की मांग की है। (एजेंसी)