नई टिहरी : टिहरी बांध प्रभावित उत्तरकाशी जिले के बल्डोगी गांव के लोगों ने पात्रता निर्धारण और कृषि और आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर पुनर्वास निदेशक डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि पुनर्वास विभाग की ओर से की गई पात्रता निर्धारण में कई खामियां हैं। जिनको दूर किया जाना जरूरी है। शुक्रवार को थौलधार के पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में बल्डोगी गांव के टिहरी बांध प्रभावितों ने डीएम/पुनर्वास निदेशक को समस्या बताई। बताया कि उनके गांव में 50 प्रतिशत परिवार पूर्ण विस्थापित हो चुके हैं। शेष परिवारों की 50 प्रतिशत से अधिक भूमि टिहरी बांध परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा चुकी है। ऐसे में पुनर्वास नीति के अनुसार इन परिवारों को भी पूर्ण विस्थापित की श्रेणी में रखा गया है। लेकिन उनकी पात्रता का निर्धारण नहीं हो पाया है। (एजेंसी)