कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की उठाई मांग
चमोली : देवराड़ा के ग्रामीणों ने थराली नगर पंचायत की वन भूमि दर्जा दो से कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग की है। बुधवार को ग्रामीणों ने नगर पंचायत क्षेत्र से लाया कूड़ा भी यहां नहीं डालने दिया और कूड़ा वाहन को वापस भेज दिया। बुधवार को नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत देवराड़ा के ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर बैठक की। बैठक में कूड़ा डम्पिंग जोन अन्य स्थान पर बनाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने और देवराड़ा गांव को नगर पंचायत थराली से हटाने की भी मांग की हैं। इस दौरान नगर से आए हुए कूड़ा वाहन को वापस लौटा दिया गया। (एजेंसी)