जयन्त प्रतिनिधि।
लखनऊ : इटौंजा के नेवादा ग्राम स्थित एक कॉलेज के द्वारा सीतापुर नेशनल हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। बताया कि पूर्व में टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन, कॉलेज के कर्मियों ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया। अतिक्रमण के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी कॉलेज अतिक्रमण को नहीं हटा रहा। इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने डीएम को पत्र भेजा। कहा कि मामले में 17 अक्टूबर को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें मौके से खदेड़ दिया गया।