गोल्डन कार्ड की खामियां जल्द दूर करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कहा कि समिति सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पिछले काफी समय से उठा रही है, लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
शनिवार को नए संघ भवन में बैठक आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर करने की मांग उठाई। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन द्वारा 2006 की चिकित्सा प्रतिपूर्ति जारी करने का शासनादेश जारी किया, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार द्वारा बजट ना दिए जाने से लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड की सुविधा के लिए आहरण वितरण अधिकारी के बजाय सीधे कोषागारों में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल जमा करने, पूर्व में गोल्डन कार्ड की सुविधा ना लेने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिर से गोल्डन कार्ड की सुविधा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने की मांग उठाई गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, सचिव सुरेशचंद्र बड़थ्वाल, त्रिलोक सिंह रावत, सोहन सिंह, मंगल सिंह रौथाण, पुष्कर सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, नरेश चंद्र नौड़ियाल, शिवप्रसाद रतूड़ी, एसपी चौहान, गिरीशचंद्र गौड़, आनंद सिंह नेगी, सुखदेव सिंह नेगी, एमएस पंवार, डीएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।