नई टिहरी : भिलंगना ब्लाक के लस्याल गांव में जर्जर विद्युत पोल से ग्रामीण को जान माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने बताया कि उन्होंने डीएम टिहरी मयूर दीक्षित को बीती 16 नवंबर को ग्राम पंचायत लस्याल गांव में बिजली के पोल के बदलने के लिए निवेदन किया था। जिस पर डीएम के द्वारा तत्काल इसे बदलने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक वह बिजली का खंबा जीर्ण क्षीर्ण स्थिति में खड़ा है। जो की किसी अप्रिया घटना को न्यौता दे रहा है। उन्होंने इस मामले में फिर डीएम को पत्र भेजकर जर्जर पोल को हटाने की मांग की है। ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। (एजेंसी)