जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने महापौर शैलेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाने की भी मांग उठाई गई।
समस्या के संबंध में परिषद ने महापौर से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि विकास के नाम पर कोटद्वार की जनता को गुमराह किया जा रहा है। आधुनिक बस अड्डे के नाम पर मोटर नगर में आज भी केवल एक गड्ढा ही दिखाई दे रहा है। मेडिकल कालेज के लिए चिह्रित भूमि खुर्दबुर्द हो चुकी है। केंद्रीय विद्यालय के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है। लेकिन, धरातल पर गंभीरता से कार्य नहीं हो रहा। शहर में लगातार बढ़ रही निराश्रित गोवंश की संख्या चुनौती बनती जा रही है। आए दिन गोवंश राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। कहा कि समस्याओं का समय पर निराकरण हो इसके लिए नगर निगम को गंभीरता से कार्य करने की आवश्कता है। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, अनिल डबराल, संजय असवाल आदि मौजूद रहे।