नोघर को नपं से अलग करने की उठाई मांग
नई टिहरी : राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार और ग्रामीणों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने ग्राम नोघर को नगर पंचायत लंबगांव से निरस्त कर पूर्व की भांति ग्राम पंचायत में रखा जाए व नगर पंचायत लंबगांव में शीघ्र पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि नोघर के ग्रामीण उनके गांव को नपं से अलग करने की मांग करते आ रहे हैं। ग्रामीण लोस चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं। उन्होंने मांगों पर 10 दिनों में कार्रवाई न होने पर अनशन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में युद्धवीर राणा, केशव रावत, सरिता पंवार आदि शामिल रहे। (एजेंसी)