क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रगतिशील जन मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने मांगों पर शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन में प्रजमं के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि श्रीनगर एक मात्र उच्च शिक्षा का केंद्र के रूप में विकसित होता शहर है और यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव भी है। उन्होंने श्रीनगर उप जिला चिकित्सालय में पार्किंग बनाये जाने, एनआईटी के स्थाई परिसर निर्माण में आ रही प्रशासनिक अड़चनों का निस्तारण कर अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने, श्रीनगर परिवहन डिपो को मुख्य शहर स्थित डिपो स्थल से संचालित किये जाने, श्रीनगर नगर निगम अन्तर्गत सड़कों के डामरीकरण, सीवर लाइन निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू किये जाने की मांग की है। (एजेंसी)