उत्तराखंड

नगर क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की उठार्ई मांग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों ने नई टिहरी शहर में स्मैक से लेकर अन्य नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई। बताया कि नगर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है। जिसके के चपेट में युवा आ रहे हैं। डीएम ने पुलिस को नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में लोडसी कुड़िया के विलोगी नामे तोक के ग्रामीणों ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण के कारण उनके घरों में दरारें पर गई है। जिससे ग्रामीणों को खतरा हो गया है। डीएम ने एसडीएम नरेंद्रनगर को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बांध प्रभावित भल्डगांव के कमलू ने पुनर्वास स्थल पथरी में आवंटित भूखंड सही न होने के फलस्वरूप परिवर्तित करने की मांग की। कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष विनोद लाल शाह ने नगर पंचायत घनसाली में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट सुचारु करने, सुनारगांव निवासी जसवीर नेगी ने कोठियाड़ा नहर पर किए गए कार्यों का भुगतान करने, भेनगी के भागचंद रमोला ने पेयजल लाइन बिछाने से घर को खतर होने की शिकायत की। म्यूंडा के प्रधान कुशाल सिंह गुनसोला ने म्यूंड मय ललवाली से झील तक रोड का टेंडर लगवाने समेत डीएम मयूर दीक्षित ने 80 शिकायत सुनीं। डीएम ने अधिकांश शिकायतों का निराकरण करते हुए अवशेष का हल भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, गोशाला, किरायायेदार का सत्यापन आदि की भी प्रगति ली। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को तक पहुंचाने से लेकर जनता की शिकायतों का निस्तारण तत्काल होना चाहिए। इस मौके पर पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मोहमद असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम अपूर्वा सिंह, लोनिवि के ईई योगेश कुमार,जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!