पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश के निलंबन को वापस लेने की उठाई मांग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रवेश रावत के निलंबन को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को पत्र प्रेषित किया है। कहा कि प्रवेश रावत वर्ष 1998 से पार्टी संगठन के लिए कार्य कर रहा है तथा सरकार के विरूद्ध डटकर आंदोलनों की अगुवाई करते रहते है एवं कभी भी कांग्रेस संगठन के विरूद्ध कार्य नहीं किया है।
इस संबध में शनिवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को प्रेषित पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा है कि निलंबन की कार्रवाई से पूर्व प्रवेश रावत से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा गया। कहा कि जिस सोशल मीडिया प्रकरण पर निलंबन की कार्रवाई की गई है उसका पार्टी संगठन से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि प्रवेश रावत अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करते आए हैं। इसलिए उनके निलंबन को वापस लिया जाना चाहिए।