फार्मासिस्ट संवर्ग के ढांचा पुनर्गठन की मांग को स्वास्थ्य मंत्री से मिले
देहरादून। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग उठाई। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि लंबे समय से फार्मासिस्ट संवर्ग के ढांचा पुनर्गठन की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। उन्होनें मंत्री के सामने 21 वर्ष बीत जाने के बाद भी संवर्ग का पुनर्गठन में होनेर पोस्टमार्टम भत्ता, सेवा नियमावली, प्रोन्नति में शिथिलीकरण, 2009 के बाद नियुक्त फार्मासिस्ट की वेतन विसंगति दूर करने सहित तमाम मांगें रखी। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया कि उनको जल्द पूरा कराया जाएगा। महानिदेशक और स्वास्थ सचिव को उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखा है और कहा है कि जल्द ही प्रस्ताव बनाकर लाएं। मिलने वालों में महामंत्री आरएस ऐरी, संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती और अशोक पांडेय शामिल थे।