जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आनंद विहार एक्सप्रेस में शीघ्र ही द्वितीय श्रेणी एसी कोच व एक तृतीय श्रेणी की व्यवस्था की जाएगी। सांसद प्रतिधिनि राजेंद्र जखमोला ने बताया कि सांसद अनिल बलूनी विगत दिनों कोटद्वार क्षेत्र के भ्रमण पर आए। क्षेत्रीय जनता उनसे आनंद विहार एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी एसी कोच व एक तृतीय श्रेणी कोच बढ़ाने की मांग की गई। साथ ही ट्रेन को जयपुर तक बढ़ाने का भी आग्रह किया गया। गढ़वाल सांसद ने शीघ्र ही रेल मंत्री से वार्ता कर द्वितीय श्रेणी में एसी कोच व तृतीय श्रेणी कोच बढ़ाने का आग्रह किया जाएगा। कहा कि यह कार्य मार्च माह के अंत तक पूरा होनी की उम्मीद है।