यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल लाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विकास मंच ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग की है।
सोमवार को देवी रोड स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। सदस्यों ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच जंग के बाद देश कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। ऐसे में सरकार को छात्रों को वापस देश लाने के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। वहीं, बैठक में आठ मार्च को महिला दिवस पर जयरीखाल विकास खंड में समाजकि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान सदस्यों ने बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य व समाज सेवी विनोद कुकरेती को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण की उनकी आत्मा शांति के लिए कामना की। कहा कि समाज सेवा के लिए दिए गए विनोद कुकरेती के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक व्यक्त करने वालों में मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी, महासचिव जर्नादन प्रसाद ध्यानी, प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, डॉ.रमेश चंद्र नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, डॉ.चंद्रप्रभा कंडवाल, राको मोहन सुंदरियाल, इंद्रमणि देवरानी, ओम प्रकाश, वीके थपलियाल, वीरेंद्र गुसाईं, प्रभाकर ध्यानी, पातीराम ध्यानी, राजेंद्र कुमार, विद्या नवानी आदि मौजूद रहे।