बूमबूम पार्किंग स्थल को टनकपुर लाने की मांग
चम्पावत। टनकपुर के ई-रिक्शा चालकों ने बूम पार्किंग स्थल को टनकपुर लाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ई-रिक्शा चालकों ने वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को ई-रिक्शा चालकों ने वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा बूम भूमि में बना पार्किंग स्थल पूरी तरह से अवैध है। जिससे किसी भी व्यापारी, ई-रिक्शा चालकों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं पहुंच रहा है। बताया पार्किंग स्थल को पूर्व की तरह टनकपुर में लाए जाने से यहां के होटलों, ई-रिक्शा चालकों, व्यापारियों आदि को काफी फायदा हो सकेगा। यहां दीप चंद, नूर सैफी, आकाश सक्सेना, अमित, कमल, विकास, सूरज सक्सेना, रसीद, चंद्रशेखर, प्रेम चंद, पप्पू, शिवम, राहुल कश्यप रहे।