पुराने कलेक्ट्रेट की जगह पार्क बनाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व विधायक एवं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय स्थित पुराने कलेक्ट्रेट भवन की जगह पार्क बनाएं जाने की मांग की है। कहा कि पार्क बनने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।
पूर्व विधायक एवं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा है कि अब कलेक्ट्रेट का नया भवन बन गया है। शहर के बीच में स्थित होने की वजह से अब पुराने कलेक्ट्रेट भवन की जगह पार्क का निर्माण किया जाना चाहिए। बेनाम ने कहा कि कोर्ट ने भी गांधी पार्क और इससे लगे पुराने कलेक्ट्रेट भवन की भूमि को पालिका को हस्तांतरित करते हुए यहां दिसंबर 2015 तक पार्क निर्माण पूरा करने को कहा गया था। इस संबंध में डीएम पौड़ी ने भी नवंबर 2015 को पालिका को पत्र भेजा था। लेकिन तब अल्प समय में पालिका चालानी धनराशि को जमा नहीं कर सकी। इस बीच 2021 में इस भवन को हेरीटेज भवन के तरह संरक्षित करने को लेकर सीएम की घोषणा हो गई। अब पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरीटेज बिल्डिंग बनाएं जाने को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी तकरीबन पूरी कर ली है। बेनाम ने मांग कि इस स्थान पर पार्क का निर्माण किया जाए।