गौरीकुंड से रामबाड़ा तक हल्का मोटर मार्ग बनाने की मांग
रूद्रप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद और बीकेटीसी के पूर्व सदस्य प्रदीप बगवाड़ी, जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री चन्द्रमोहन सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र आपदाओं से घिरा है, जिससे यहां केदारनाथ यात्रा प्रभावित रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार कार्यरत है। वर्चुअल संबोधन के बाद सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि कई मांगे हैं जिन पर कार्यवाही होनी जरूरी है। जिससे आपदा और समस्याओं से जनता को न जूझना पड़े। इसके लिए सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड को नदी के किनारे-किनारे पुल निर्माण कर जोड़ा जाए। (एजेंसी)