सुरक्षा दीवार बनाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के उफल्डा में पहाड़ी से लगातार मलबा एनएच में जमा होने पर व्यापार सभा अध्यक्ष डांग सौरभ पांडेय ने एनएच विभाग के एई को ज्ञापन दिया है। कहा कि एनएच पर मलबा आने से आते जाते राहगिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है। उन्होंने जल्द एनएच विभाग से नाली के मरम्मतीकरण कर पहाड़ी से गिर रहे मलबे की रोकने के लिए सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग की। मौके पर विनय घिल्डियाल मौजूद रहे। (एजेंसी)