आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाए जाने की मांग
रुद्रपुर। सभासदों ने आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाए जाने को लेकर अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बरसात में डेंगू मलेरिया उल्टी दस्त जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की रोकथाम को लेकर 3 दिन के भीतर बोर्ड बैठक बुलाए जाने की मांग की गई। जनहित में बोर्ड बैठक बुलाए जाने को लेकर सभासदों ने मुख्यमंत्री, कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को भी ज्ञापन भेजा है। नगर पालिका परिषद एक्ट के अनुसार अपने विशेष अधिकारों का उपयोग करते हुए सभासदों ने आगामी मौसम एवं भारी बरसात, जलभराव के कारण डेंगू, उल्टी, दस्त, जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका को लेकर अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तीन दिन के भीतर आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाए जाने की मांग की। वहीं, अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि सभासदों की मांग को चेयरमैन गुलाम गौस के आगे रखा जाएगा। जैसा आदेश होगा उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। सभी सभासदों को जानकारी दे दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में सतीश कुमार, मनोज गुंबर, सिंह रोहित सुदामा परमजीत सिंह पम्मा के अलावा महिला सभासद मीनाक्षी श्रीवास्तव, विनीता चौधरी, लीना संजीव झाम, नामित सभासद संदीप बत्रा सुरेश खुराना आदि मौजूद रहे।