उत्तराखंड में ओबीसी जनगणना कराए जाने की मांग की
देहरादून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ड सत्यनारायण सचान ने उत्तराखंड में ओबीसी जनगणना कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी आबादी के अनुरूप 27 प्रतिशत आरक्षण को राज्य व केंद्र की सेवाओं में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। रविवार को सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ड सत्यनारायण सचान ने कहा कि राज्य में लोगों को ओबीसी आरक्षण का लाभ पूरा नहीं मिल पा रहा है। सचान ने कहा कि मंडल आयोग के मानकों के अनुरूप प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में ओबीसी की पहचान कर उनको लाभ दिया जाए। उन्होंने बताया कि मंडल आयोग ने पर्वतीय जनपदों का सर्वेक्षण नहीं किया जिस वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को ओबीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ड सचान ने इस दौरान राज्य में बिना अध्ययन बड़ी परियोजनाओं के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि सिर्फ वाह वाही लूटने के मकसद से राज्य में परियोजनाएं मंजूर न की जाएं। उन्होंनेाषिकेश कर्णप्रयाग परियोजना के निर्माण से पहले अध्ययन कराए जाने की मांग की। सचान ने विधानसभा में 2016 तक की भर्तियों की भांति 2016 के बाद के कर्मचारियों का विनियमितीकरण की भी मांग करते हुए भविष्य में घोटाले की संभावनाओं को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने राज्य का सैनिक कोटा बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने के लिए राष्ट्रपति का आभार जताया।