पुलिस भर्ती जिलावार कराने की मांग
बागेश्वर। गतिमान पुलिस भर्ती जिलावार कराने की मांग तेज हो गई है। युवाओं ने बुधवार को डीएम विनीत कुमार के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। युवाओं का कहना है कि कांस्टेबल भर्ती की मेरिट को आयोग ने राज्य स्तर पर चयनित करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व जिला स्तर पर चयनित रिक्तियों के आधार पर ही जिलेवार मेरिट बनती थी। जिससे पहाड़ी जिलों के दुर्गम स्थानों में निवास करने वाले अभ्यर्थियों को भी चयनित होने व समान प्रतियोगिता का सामना होता था। चूंकि पहाड़ों में नेटवर्क व कोचिंग की सुविधा का लाभ अभ्यथियों को नहीं मिल पाता है। जिस कारण वे आनलाइन, आफलाइन कोचिंग की सुविधा से टूट जाते हैं। इसके अलावा डीजीपी ने भी पलायन रोकने के लिए पहाड़ी जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत,चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के वर्तमान समय में 722 पुलिस कर्मचारियों को होम पोस्टिंग की सुविधा दी हुई थी। जिससे कुछ हद तक पलायन रुकने में कामयाब भी रहा व गावों की रौनक वापस आई है। इसलिए इस भर्ती प्रक्रिया को भी जिलावार किया जाए। इस मौके पर राज गढ़िया, नितिन जोशी, गंगा सिंह बसेड़ा आदि मौजूद थे।