कंडी रोड को सेतु भारतम योजना से जोड़ने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कंडी रोड को सेतु भारतम योजना से जोड़ने की मांग की है। इस संबध में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामनगर-कालागढ़-कोटद्वार-लालढ़ांग मोटर मार्ग ब्रिटिश काल से ही कंडी रोड़ के नाम से प्रचलित है। यह सड़क वन अधिनियम लागू होने से पहले ही वन क्षेत्र में बनी हुई है। लेकिन वर्तमान में इस रोड़ का निर्माण कार्य बंद है जिस कारण कोटद्वार स्थित औद्योगिक व्यवसाइयों को दोहरे कराधान से जूझना पड़ रहा है। साथ ही क्षेत्र में गढ़वाल व कुमांऊ को आपस में जोड़ने वाला अन्य मोटर मार्ग भी नहीं है, जिस कारण गढ़वाल से कुमाऊं जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ रहा है। ज्ञापन में केंद्रीय मंत्री से कंडी रोड़ को सेतु भारतम से जोड़ने और रोड़ का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने की मांग की गई है।