कलियासौड़ के गांवों को पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्राम पंचायत कलियासौड़ के ग्रामो को विडोलस्यूं पंम्पिंग योजना में सम्मिलित कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। ग्राम प्रधान ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही ग्राम पंचायत कलियासौड़ के ग्रामो को विडोलस्यूं पंम्पिंग योजना से जोड़ने की मांग की। उन्होंने उक्त योजना में ग्राम पंचायत के गांवों को शामिल न करने पर योजना के विरोध के चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान सावित्री देवी, जगदंबा प्रसाद पांडेय, आशा देवी ने सोमवार को डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कलियासौड़ के ग्राम ढामक में विडोलस्यू पम्पिंग योजना का निर्माण कार्य अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण शाखा श्रीनगर द्वारा किया जा रहा है और ग्राम सभा के खेत, भूमि से पेयजल पाईप बिछाई जा रही है लेकिन इस योजना से हमारी ग्राम सभा के राजस्व ग्रामों को सम्मिलित नहीं किया गया है। कहा कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों के ग्रामो को जल जीवन मिशन से जो पेयजल आपूर्ति की जा रही है वह ग्रामीणों के लिए पर्याप्त नहीं है। पानी सुचारू रूप से नहीं आ रहा है और वर्तमान में जगह-जगह से पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे पर्यटक स्थल धारी देवी मन्दिर के दर्शनार्थियों हेतु पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यदि ग्र्राम सभा के राजस्व ग्रामों को उक्त दोनों पेयजल योजना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा तो ग्रामीण अपने ग्राम की सीमा व खेतों से बिडोलस्यू पाईप लाईन नहीं बिछाने देगी व पंपिंग कार्य स्थल पर धरना देकर उक्त योजना का विरोध करेगें। उन्होंने जल्द ही ग्रामों को विडोलस्यूं पंम्पिंग योजना में सम्मिलित कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।