जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रचार सचिव व भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक निवासी आर सी कोठारी ने भाबर क्षेत्र में मालन नदी के किनारे स्थित गांवों के लोगों की कृषि भूमि और उनके आवासों की सुरक्षा के लिए नदी तटों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।
शुक्रवार को इस संबध में उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि हर वर्ष मालन नदी में आई बाढ़ के कारण नदी तट पर स्थित मवाकोट, कोटला, गोरखपुर, नंदपुर, पदमपुर मोटाढ़ाक और शिवराजपुर आदि गांवों के लोगों की कृषि जमीन बह जाती है। इस संबध में वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी अभी तक नदी पर बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हो पाया है। इस कारण ग्रामीण नदी में बाढ़ आने पर अनहोनी की आशंका से भयभीत है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की अपील की है।