असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने एएसपी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कोटद्वार- पुलिंडा मार्ग पर लगातार बढ़ रही असामाजिक तत्वों की गतिविधि को रोकने की मांग की है। कहा कि पूर्व में शिकायत के बाद भी पुलिस मामले को लेकर लापरवाह बनी हुई है।
समस्या के संबंध में परिषद ने अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में रामड़ी-पुलिंडा मोटर मार्ग असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। ये असामाजिक तत्व जंगल में गंदगी फैलाने के साथ ही वहां से आने जाने वालों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं। इस संबध में ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन व पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में अपर पुलिस अधीक्षक से इस संबध में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जीके बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उमेद सिंह चौधरी और गोपाल सिंह नेगी आदि थे।