जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने सिम्मलचौड़ स्थित महादेव क्रिकेट ग्राउंड को राजकीय एकेडमी घोषित करने की मांग की है। कहा कि वर्तमान में कई व्यक्ति मैदान की भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को गंभीरता से इस ओर ध्यान देना चाहिए। सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक आयोजित की गई। उक्रांद के संरक्षक डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि क्रिकेट ग्राउंड की लगभग बीस बीघा भूमि सरकारी है। और उस पर क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण करवाया गया है। लेकिन, कुछ व्यक्ति प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मैदान की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। कहा कि क्रिकेट मैदान का संचालन प्रशासन को ही करना चाहिए। साथ ही पूरे मामले की जांच कर जो व्यक्ति भूमि पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि 15 दिन के भीतर मैदान को राजकीय क्रिकेट एकेडमी बनाने का प्रस्ताव जारी नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल आमजन के साथ आंदोलन करेगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह रावत, जग दीपक सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, प्रवेश नवानी, सत्यपाल सिंह नेगी, भारत मोहन काला, राकेश भट्ट, उमेश सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।