धुमाकोट महाकौथिग को राजकीय मेला घोषित करने की मांग
धुमाकोट महाकौथिग समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमकोट महाकौथिग समिति ने मुख्यमंत्री से धुमाकोट महाकौथिग को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है। कहा कि गढ़वाल की संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। ग्रामीण पिछले कई वर्षों से महाकौथिग को राजकीय मेला घोषित करने की मांग उठा रहे हैं।
महाकौथिग के आयोजक महिपाल सिंह रावत और कुलदीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि गत 17, 18 जून को नैनीडांडा ब्लॉक के धुमाकोट में महाकौथिग का आयोजन किया गया था। महाकौथिग के दौरान पहली बार क्षेत्र के सभी होटल, गेस्ट हाउस और बाजार के रेस्तरां पूरी तरह से भर गए थे, जिससे स्थानीय लोगों की अच्छी कमाई हुई। गांव के कलाकारों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला। बताया कि महाकौथिग को राजकीय मेला घोषित होने पर इसे वृहद रूप दिया जा सकता है, जो प्रवासियों को गांव में लाने और क्षेत्र के विकास के लिए लाभकारी होगा।