जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की है। इस संबध में उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं, जिस पर युवाओं में उत्साह का वातावरण है। कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं, जिस कारण छात्रों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। इसलिए महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक तरुण इष्टवाल, जिला प्रमुख सिद्धार्थ कोटनाला, अनुराग कंडवाल, नमन भटनागर, प्रिया डबराल और मेघा ध्यानी आदि थे।