फूड टेस्टिगं मोबाइल वैन और फ्लाइंग स्क्वयड तैनात करने की मांग
रुद्रपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है। इसमें कहा कि दूध और दूध से बनी वस्तुओं में मिलावट रोकने के लिए जिले में एक फूड टेस्टिगं मोबाइल वैन और फ्लाइंग स्क्वयड तैनात किया जाए। इसमें एक ग्राहक संगठन के प्रतिनिधि को भी जोड़ने की मांग की है। सदस्यों ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना 9 सितंबर 1974 को ग्राहकों को जाग्रत करने और उनका शोषण रोकने के लिए किया गया था। इस वर्ष हम स्वर्ण जयन्ती वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इसके तहत जन जागरण को सम्पूर्ण देश में कई कार्यकम निश्चित किए गए हैं। सितम्बर 2024 में समापन कार्यक्रम होंगे। ग्राहक पंचायत ने अप्रैल 2024 में सम्पूर्ण देश के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में दूध और दूध से बनी वस्तुओं में हो रही मिलावट के संबंध में प्रत्येक राज्यों के सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से उनका सहयोग लेकर इस समस्या के निस्तारण का प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि निस्तारण के लिए जिले में एक फूड टेस्टिंग मोबाइल वैन, एक फ्लाइंग स्क्वयड, फूड इंसपेक्टर की नियुक्ति, प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर एक निरूशुल्क ओपन टेस्टिंग सेंटर की स्थापना कर चेकिंग के दौरान मिलावट पकड़े जाने पर प्रेसध् सोशल मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की मांग की है। दूध एवं दूध से बने पदार्थों जैसे पनीर, मक्खन, घी, दही, मावा, खोवा, खोवा से बनी मिठाई आदि वस्तुओं में मिलावट रोकने के प्रयास किए जाने की मांग की है।