जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनातन महापरिषद भारत ने उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता के प्रचार-प्रसार के साथ ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों के संरक्षण की मांग की है। कहा कि इसके लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
महापरिषद भारत की संगठन मंत्री कंचन सुंडली के नेतृत्व में सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए ध्यान देना चाहिए। यदि गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में स्थित कण्वाश्रम के विकास पर गंभीरता से कार्य किया जाता है तो इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता के बारे में जानने का भी अवसर मिलेगा। कहा कि हर चुनाव में कण्वाश्रम के विकास की बात कही जाती है। लेकिन, अब तक यहां विकास की योजनाएं धरातल पर रंग नहीं ला पाई है। ऐसे में अब भाजपा सरकार को धार्मिक स्थलों के विकास के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में जर्जर हो चुके मंदिरों के पुननिर्माण की भी मांग उठाई। कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। ऐसे में हमें इसके बेहतर विकास के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर रीमा चौहान आदि मौजूद रहे।