बरसात से पूर्व सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग
हल्द्वानी। बुधवार को ढुंगशिल, खैरोला पहाड़ी का मृदा जल संरक्षण संस्थान देहरादून व सिंचाई विभाग, षि विभाग, राजस्व विभाग की टीम ने पहाड़ी का निरीक्षण किया। आए दिन हो रहे पहाड़ी में भूस्खलन से बेरीजाला, हरिनगर, खैरोला व घट्टीगाड़ के ग्रामीणों पर खतरा बन चुका है। वहीं समाजसेवी पूरन बृजवासी व बीडीसी गोपाल ष्ण भट्ट ने भूस्खलन के बाद पड़े मलबे को हटाने व नैनीताल बलियानाले में जिस प्रकार से शासन की ओर से भूस्खलन रोकने की योजना बनाई गई है। उसी तरह ढुंगशिल पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए योजना बनाने की मांग की। इस दौरान बीडीसी मेंबर गोपाल ष्ण भट्ट, मुख्य षि अधिकारी विकेश यादव, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश सिंह, पटवारी राकेश, रमेश पलड़िया, हिमांशु दानी, भुवन पलड़िया मौजूद रहे।