जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बिजली बिलों में लग रहे एडिशनल चार्ज को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि इससे आमजन पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पूर्व सैनिक आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन को मजबूर होंगे।
गुरुवार को परिषद की ओर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के माध्यम से यूपीसीएल के गढ़वाल जोन के चीफ इंजीनियर को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग की ओर से विद्युत बिलों में लगाए जा रहे एडिशनल चार्ज के कारण उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ रहा है, वहीं इन चार्जों के कारण बढ़े बिल को जमा करना सभी के बस की बात नहीं है। इसलिए एडिशनल चार्ज को समाप्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह, मनोज बलूनी, रामरतन सिंह और देवेंद्र नेगी आदि थे।