कामरुप नगर में बंदरों का आतंक, निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कामरूप नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नतीजा, बंदरों के डर से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुकिश्ल हो गया है। वार्डवासियों ने नगर निगम व वन विभाग से बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्डवासियों ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से वार्ड में लगातार बंदरों की संख्या बढ़ रही है। पूरे दिन वार्ड में घूम रहे यह बंदर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वार्डवासी गजेंद्र बड़थ्वाल, विजय रावत ने बताया कि इस संबंध में पूव में भी नगर निगम व वन विभाग को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बंदरों से सबसे अधिक खतरा बुजुर्ग व बच्चों को बना हुआ है। बंदर घरों के भीतर घुसकर फ्रीज में रखे सामान को भी ले जा रहे हैं। कहा कि जन समस्या को गंभीरता से देखते हुए बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए।