गैरसैंण में उच्च न्यायालय स्थापित करने की मांग
चमोली : स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को तहसील के माध्यम से ज्ञापन भेजकर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि है कि गैरसैंण प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के साथ ही गढ़वाल और कुमायू के मध्य स्थित है। यहां अनेक स्थानों पर जैसे भराड़ी सैंण, बेनीताल, रिठिया, नागार्जुन सैंण, पंचाली, सिलकोट पज्याणाखाल आदि स्थानों पर पर्याप्त मात्रा भूमि और अन्य संसाधन मौजूद हैं। ज्ञापन में बताया गया है गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाए जाने का भी समय आ गया है। ऐसे में यहां उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करना तर्कसंगत होगा। ज्ञापन में अध्यक्ष बार संघ कुंवर सिंह बिष्ट, प्रमुख शशि सोरियाल, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा पंवार, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हीरा फनियाल, कस्तूरा देवी, पूर्व प्रमुख जानकी रावत, रामचंद्र गौड़, दिनेश गौड़, मंगल नारायण, पृथ्वी बिष्ट, कमला बिष्ट, कुसुमलता आदि कई जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर किए हैं। (एजेंसी)