त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग
विकासनगर। सहसपुर प्रधान संगठन ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन कर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने तथा एक राज्य एक चुनाव की व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नही हुई तो प्रधान संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।ज्ञापन में प्रधान संगठन ने कहा कि 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव हुआ था। पंचायत के गठन के दो वर्ष तक कॉविड-19 का प्रकोप रहा। इस कारण दो वर्ष तक पंचायत के सभी कार्य बंद रहे। प्रधान संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पंचायतों में सामान्य बैठक भी नहीं हुई। ऐसे में उस कालखंड को पंचायत के कुल कार्यकाल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कहा कि दो वर्ष और पंचायत में काम करने के लिए मिलने चाहिए। मांग की कि उत्तराखंड के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाए। अगर इस पर सरकार ध्यान नहीं देती तो प्रधान संगठन सड़कों पर उतर आएगा और आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, संदेश कुमार, ग्राम प्रधान नौगांव आरती जोशी, ग्राम प्रधान भगवंतपुर मीनाक्षी थापली, ग्राम प्रधान सिंगली मेहरून, मुनेश, रजनी देवी, मनोज कुमार आदि रहे।