श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर से लेकर स्वीत तक विभिन्न स्थानों पर गड्ढे पड़े होने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी हैं। पार्षद सूरज नेगी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि हाईवे पर गड्ढों के होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे कई बार दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कहा कि श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के पास हाईवे की सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है। यहां पर हाईवे पर अधिकांश जगहों पर गड्ढों में पानी भराव होने के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एनएच लोनिवि के अधिकारियों से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को भरने की मांग की है। (एजेंसी)