विद्यालयों में रिक्त चल रहे चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को संघ की बैठक आयोजित की गई। संघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से सरकारी विभागों में रिक्त पड़ें पदों को भरने की बात कही गई थी। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। नतीजा प्रदेश के युवा उच्च डिग्री लेने के बाद भी इधर-उधर भटक रहे हैं। कहा कि सरकार को सबसे पहले विद्यालयों में रिक्त चल रहे चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कहा कि सरकार आउटसोर्स एंजेसी का चयन करने के बाद इन पदों पर नियुक्त करना भूल ही गई है। संघ ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष करने की भी मांग उठाई। कहा कि सरकार को बेरोजागर युवाओं के हित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर भाष्कर नेगी, प्रदीप नेगी, दीपक डोबरियाल, मोहित ठाकुर, नवीन, बबीता, साक्षी नेगी, अंजली नेगी, पूनम अधिकारी आदि मौजूद रहे।