गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है। अब पाबौ ब्लाक के विभिन्न गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। गांवों में गुलदार के आतंक से दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही गुलदार गांवों के पास पहुंच जा रहा है। जिस कारण हर समय अनहोनी का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लागने की मांग की है।
पाबौ ब्लाक के सैंजी, कोठला, बुरासी, धुलेत, चपलोडी, मणकोली, मिलई, बरसुड़ी, चोपड्यू, बिशल्ड आदि गांवों में इन दिनों गुलदार के दिखने से ग्रामीण दहशत में है। जिला पंचायत सदस्य खंडूली आशुतोष पोखरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल, भूपेंद्र सिंह रावत, दिगंबर पोखरियाल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार कई गांवों में मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। उन्होंने बताया कि शाम होते ही गुलदार गांवों के पास आ रहा है। कहा कि गुलदार के आतंक से महिलाएं खेतों में जाने से कतरा रही हैं। साथ ही बच्चों के स्कूल से आने में भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।