ग्रामीणों ने वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कल्जीखाल ब्लॉक में इन दिनों भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भालू गौशाला में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहा है। अभी तक भालू कई पशुओं को निवाला बना चुका है। जबकि कई पशु घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी और विधायक पौड़ी के पीआरओ सुभाष रावत ने वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त आकाश वर्मा को भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भालू के हमलों से लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। विगत एक सप्ताह में एक दर्जन गांवों में भालू के साथ-साथ गुलदार भी निरंतर पशुओं को हानि पहुंचा रहा है। उन्होंने वन संरक्षण गढ़वाल वृत्त से भालू से निजात दिलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जनवरी में और इस वर्ष मई माह में धारी गांव निवासी पशुपालक को सोहनलाल की 14 बकरियों को एक बार और 12 बकरियों को गुलदार ने निवाला बनाया था, लेकिन उन्हें अभी तक क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिला। कहा कि पशुपालन को जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए।