जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के उपभोक्ताओं ने पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। उपभोक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की। कहा कि बीते एक सप्ताह से पंचायत क्षेत्र में पानी की नियमित सप्लाई नही हो रही है। जल संस्थान के अफसर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
बुधवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलबी पुष्पेंद्र राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि नगर पंचायत के तीन वार्डों में पेयजल किल्लत से परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत क्षेत्र में पेयजल समाधान करने के साथ ही संस्थान के कनिष्ठ अभियंता का स्थानांतरण करने की भी मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सिंह नेगी, विजय, विशाल, द्वारिका प्रसाद, चंद्रमोहन सिंह, अमित रावत मौजूद रहे।