गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
चम्पावत। सूखीढांग में गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर वन विभाग को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को सूखीढांग के ग्रामीणों ने बूम रेंज के रेंजर गुलजार हुसैन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सूखीढांग से बृजनगर के बीच गुलदार का आतं छाया हुआ है। बताया कि बीते दिन एक युवक पर हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया था। वहीं देर शाम एनएच पर ग्रामीण की एक बछिया पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया कि एनएच से आवाजाही के दौरान गुलदार दोपहिया सवारों पर भी हमला बोल रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। यहां पूर्व ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह बोहरा, शंकर दत्त जोशी, रमेश पांडेय आदि रहे।