गुलदार के आतंक से निजात की मांग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
कोट ब्लाक के देवार, बुरांशी, कांडई, कांडा, गणियागांव, ओड्डा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की धमक देखने को मिल रही है । आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार दिनदहाड़े ही मवशियों को निशाना बना रहा है। गुलदार के आतंक से ग्रामीण इस कदर खौफजदा हैं कि बच्चों को स्कूल छोड़ने तथा लेने के लिए तक समूह बनाकर जा रहे हैं। वहीं शाम ढलने से पहले ही ग्रामीणों को घर में कैद होना पड़ रहा है । साथ ही खेती व पशुओं के लिए चारापत्ती को लेकर ग्रामीण महिलाएं परेशान हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार अपने बच्चों सहित देखी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण स्रोत तक पानी भरने के लिए नहीं जा पा रहे हैं।परेशान ग्रामीणों ने मुख्यालय पौड़ी पहुंच शनिवार को प्रभागीय वन अधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग मुकेश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए डीएफओ से क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की दहशत को देखते हुए अगर ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही पिंजरे नहीं लगाएंगे तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वही गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा गश्त लगाई जाएगी। साथ ही क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा। इस मौके पर कोतवाल सिंह, सुरिंदर सिंह, पूनम, दीपक, सुरेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *