बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग
नई टिहरी : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बुडोगी के लोगों ने बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। कहा कि गांव में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं। ग्राम बुडोगी की महिलाओं में सुशीला, मीना, गुड्डी और भूपेंद्र चौहान ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव में बंदरों का इतना आतंक हो गया है कि छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बंदरों के आतंक का भय निरंतर बना हुआ है। गांव के निकटस्थ क्षेत्रों में बंदरों और लंगूरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बंदर फसलों और घरों को भी सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के आतंक से लगातार बड़ी दुर्घटना होने की आशंका निरंतर बनी हुई है। पूर्व में भी वन विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों ने डीएम से बंदरों से निजात दिलाने की मांग उठाई है। (एजेंसी)